साहिबगंज: पाकुड़ आरपीएफ की टीम ने बीते दिनों रेलवे का सामान चोरी करने वाले आरोपी युवक को नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी शाहनवाज अंसारी पिता शौकत अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जहां रेलवे का सामान चोरी करने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जेल भेजे गए आरोपी युवक को पाकुड़ आरपीएफ की टीम ने तीन दिनों के रिमांड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की जहां पूछताछ के क्रम में जेल भेजे गए आरोपी युवक शाहनवाज अंसारी के निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के पांच मोड़ निवासी युवक इम्तियाज पिता मकबूल को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की मगर दूसरा आरोपी युवक अपने घर से फरार था। उधर पाकुड़ आरपीएफ टीम को पता चला कि दूसरा आरोपी युवक तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर हटिया में छिपा बैठा है जिसके बाद तालझारी पुलिस की सहायता से दूसरे आरोपी को महाराजपुर हटिया से गिरफ्तार करने के बाद उसे भी जेल भेज दिया। वही पाकुड़ आरपीएफ की टीम के द्वारा दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर मास्टरमाइंड आरोपी मो. शफी आलम पिता स्व. मो. अमीरुद्दीन को साहिबगंज आरपीएफ के सहयोग से जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर से गिरफ्तार कर लिया। उधर पाकुड़ आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को रेलवे का सामान चोरी करने में मास्टर माइंड भूमिका निभाने वाले तीसरे आरोपी मो. सफी आलम को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. फारोग हसन ने शारीरिक जांच किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पाकुड़ आरपीएफ की टीम ने रेलवे का सामान चोरी करने वाले मास्टर माइंड तीसरे आरोपी को अंजुमन नगर से किया गिरफ्तार
