प्रखंड प्रशासन के पहल से जाम को छुड़ाया गया
गणेश झा
अमडा़पाडा़। प्रखंड क्षेत्र के जडा़की पंचायत अंतर्गत चटरापहाड़ गांव के पहाड़ियां टोला के आदिम जनजाति पहाड़ियां समाज के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या को लेकर फतेहपुर गांव के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को सुबह पांच बजे से बीच सड़क पर खाली बर्तनों को रख कर पानी की मांग करने लगे और सड़क को जाम कर दिया ।
वहीं जाम की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में पानी नहीं रहने के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग चटरापहा़ड से लगभग 2 किलोमीटर दूर विशनपुर गांव के एक सौ साल पुराना कुआं का गन्दा पानी पीते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि चापाकल पहाड़ी से नीचे रहने के कारण हम लोगों को पानी लेके पहाड़ चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी एवं पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, एएसआई देवानंद प्रसाद, एएसआई जलधर हेम्ब्रम सहित पुलिस बल जाम स्थल पहुंचे कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या तो है लेकिन इस समस्या को देखते हुए हर घर जल नल योजना के तहत गांव में डीप बोरिंग कराने का निर्देश पीएचडी विभाग के तहत कराया जाएगा।वहीं प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने के बाद लगभग नौ बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। मौके पर दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।