जनसंपर्क निदेशालय झारखंड सरकार पूरी तरह से भगवाकरण की ओर

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
राँची इन दिनों जनसंपर्क निदेशालय झारखंड सरकार पूरी तरह से भगवाकरण हो गया है इस संबंध में पिछले दिनों जनसंपर्कनिदेशालय, झारखंड सरकार रांची कार्यालय आदेश -का.आ.सं .: 09/सूची / 0-1-14! 2019 ज.स.नि. 4, रांची दिनांक 18 . 1.2022 के आलोक में रांची से प्रकाशित स्वदेश टुडे हिंदी दैनिक रांची संस्करण के कर्ताधर्ता श्री मंगल पांडे जी हैं , जो आर. एस. एस एवं भाजपा से जुड़े हुए हैं! श्री पांडे जी के बारे में सर्वविदित है कि हिंदुस्तान समाचार के झारखंड प्रदेश हेड रहे है , इनको बाद में हटा दिया गया है ! हिंदुस्तान समाचार आर एस एस का न्यूज़ एजेंसी है ! पिछले करीब डेढ़ वर्षो से स्वदेश टुडे हिंदी दैनिक रांची संस्करण समाचार पत्र का मुद्रण नहीं हो रहा है !

दूसरी ओर हिंदुस्तान समाचार के राष्ट्रीय स्तर के कर्ताधर्ता आर. एस . एस प्रचारक तथा भाजपा के नेता एवं देशप्राण के मालिक आर. के .सिन्हा है, जिनका देशप्राण पिछले छह महीना पहले ही झारखंड सरकार के प्रिंट मीडिया प्रसार माध्यम सूची में सम्मिलित हो चुका है !इस संबंध जानकारी है कि देशप्राण के पूर्व कर्मचारी और आम जनता का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ वर्षो से देशप्राण समाचार पत्र का मुद्रण बंद था !इसके साथ -साथ लोगों का कहना है कि पूर्व सांसद श्री सिन्हा तथा मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का पारिवारिक रिश्ता है इसलिए देशप्राण को आनन-फानन में झारखंड सरकार के विज्ञापन सूची में समावेश कर लिया गया !

पिछले दिनों सैकड़ों समाचार पत्रों , इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया ,वेबसाइट्स , को झारखंड सरकार के विज्ञापन के माध्यम सूची में सम्मिलित किया है ,परंतु पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड और नवजीवन अखबार को जनसंपर्क निदेशालय, झारखंड सरकार माध्यम सूची में समावेश नहीं किया है जबकि यह दोनों समाचार पत्र झारखंड सरकार के माप दंड में पूरी तरह से फिट बैठता है !इस पत्र के संबंध में केंद्र से प्रदेश के कई वरिष्ठ दर्जनों कांग्रेसियों ने संबंधित विभाग के सचिव ,निदेशक तथा मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार को कह चुके हैं परंतु अभी तक इन दोनों झारखंड सरकार माध्यम सूची में समावेश नहीं कररहा है जिसके कारण कांग्रेसियों में भारी गुस्सा है वहीं दूसरी ओर घनघोर आर एस एस तथा भाजपा के पूर्व सांसद श्री आर .के .सिन्हा के समाचार पत्र देशप्राण तथा स्वदेशी टुडे हिंदी दैनिक रांची संस्करण के कर्ताधर्ता श्री मंगल पांडे जी हैं , जो आर. एस. एस एवं भाजपा से जुड़े हुए हैं.को झारखंड सरकार के मध्याम सूचि में सम्मलित कर लिया है !


इसी आदेश के संख्या ४ (ख) ने कहा गया कि आदेश तिथि से 6 महीने के लिए औपबंधिक रूप से इस शर्त के साथ सूचीबद्ध किया जाता है कि निर्धारित समय अवधि के अंदर- संबंधित दस्तावेज जमा नहीं करने पर रद्द कर दी जाएगी ! सामान्यत: सभी वेबसाइट का सर्वर भारत से बाहर ही रहता है !फिर इस तरह का आदेश निकाल कर उक्त वेबसाइट और वेवपोर्टल को जनसंपर्क निदेशालय डरा -धमका कर रखना चाहती है तथा वेबसाइट और वेवपोर्टल को जनसंपर्क निदेशालय झारखंड सरकार पत्रकारिता का गला घोटना चाहती है !यह सारा फरमान सूचना एवं जनसंपर्क के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू जी के भाभी यानी उप निदेशक श्रीमती शालिनी वर्मा का आदेश है ! ऐसी श्रीमती वर्मा भ्रष्ट तथा एक जहरीले सांप की तरह है! श्रीमती वर्मा के एक -एक अंग में जहर भरा हुआ है !श्रीमती वर्मा अपने आप को विक्टोरिया रानी समझती है इस तरह का व्यवहार शिबू सोरेन के किसी भी बहू का नहीं हैऔर अभी वर्तमान निदेशक राजीव लोचन बक्शी तीसरे वार निदेशक पद पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पदस्थापन हुए ऐसे बक्शी बहुत ही कर्मठ और ईमानदार अधिकारी हैं !इसलिए एक बार 4 महीने में ही रहे हैं और दूसरी बार एक वर्ष ही रह पाए !दोनों अवधि में बक्शी ने अपनी कर्मठता और ईमानदारी से कार्य कुशलता से कार्य किया, जिसके कारण प्राय सभी मीडिया कर्मी बख्शी के कार्यों का सराहना करते रहते हैं थे! परंतु इस बार वर्तमान निदेशक श्री राजीव लोचन बक्शी के मुंह पर सेलोटेप से मुंह बंद कर दिया गया तथा श्री बक्शी के दोनों हाथ को बांध दिया गया है ! जिसके कारण शालिनी वर्मा को अनियमिता तथा भ्रष्टाचार का नंगा नाच के लिए खुली छूट मिल गया है और निदेशक राजीव लोचन बक्शी मौन व्रत कर लिए हैं ! ऐसे इस समय जनसंपर्क और सूचना विभाग झारखण्ड के उप निदेशक श्रीमती शालिनी वर्मा के एक दलाल ने राज्य से बहार करीबन ५० समाचार पत्रों के मालिक से झारखण्ड सरकार के विज्ञापन सूची में शामिल करने के लिए दो -दो लाख रूपये अग्रिम के रूप में ले रहे हैं इस समय झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कांग्रेस के नेतागण सत्ता के मदहोश में रहने कारण आर एस एस तथा भाजपा पिछले दरवाजे से अपने विचारों के समाचार पत्र को समृद्ध कर रहे हैं और अपने विचारों को झारखंड के जनता के बीच लाने में सफलता से आगे बढ़रहें है !जिसमें जनसंपर्क निदेशालय झारखंड सरकार पूरी तरह से आर एस एस तथा भाजपा को मदद कर रहें हैं

Related posts

Leave a Comment