रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/ कुछ महिनो से पाकुड़ के सड़क पे ओवरलोड दौड़ती हुई ट्रैक्टर “मौत की मशीन” बन गई हैं। प्रतिदिन कोई-न-कोई निर्दोष दुर्घटना का शिकार हो कर अपना सबकुछ गँवा रहे है। दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरलोड, अप्रशिक्षित चालक, और जल्द ट्रीप लगाने की होड़ है।
हर दुर्घटना के बाद प्रशासन जागती है परन्तु तब तक किसी का सबकुछ लूट चुका होता हैं। ट्रैक्टर मालिक और चालक क़ानूनी दांवपेंच का फायदा उठा के फिर से सड़क पर गुड़गुड़ाने लगते है।
ज्ञात हो कि इसी सप्ताह ओवरलोड ट्रैक्टर ने किस तरह दो परिवारों को उजाड़ दिया। पर इससे सीखे बिना आज भी पाकुड़ शहर के व्यस्त सड़को पे खाद्य-विभाग की ओवरलोड ट्रैक्टर महिनो से दौड़ रही है। आलम ये हैं की ट्रैक्टर किसी बम्पर पे पीछे की तरफ न उछले इसके लिए सामने बोनट पे कुछ लोगो को बैठाया जाता हैं।
यह प्रायः हर सप्ताह पाकुड़ के मुख्य मार्ग पे नगर थाना, पेट्रोलपंप होते हुए मालपहाड़ी के तरफ निकलती है, पूर्व में कई अख़बारो में प्रकाशित भी की गई थी की इस पर प्रशासन का ध्यान आकर्शित करते हुए गंभीर दुर्घटना की आशंका जताई हुई है।
परन्तु अब भी इस पर न कोई रोक, न कोई टोक – *बस इंतजार हैं किसी बड़े हादसा का और एक और परिवार के उजड़ जाने का।*