हमारे मंत्री नहीं देंगे इस्तीफा, पहले नीतीश दें इस्तीफा:बीजेपी

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
पटना: बिहार बीजेपी के साथ जेडीयू के चल रहे टकराव के बीच आज (9 अगस्त को) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की इस बैठक के बाद उन्होंने राज्य के राज्यपाल फागूलाल चौहान से मिलने का समय मांगा है। इसके पहले पिछले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से ही जेडीयू के सुर एनडीए के लिए बदले हुए दिखाई दे रहे थे। जेडीयू नेता लगातार बीजेपी और एनडीए गठबंधन को लेकर बयानबाजियां कर रहे थे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने अपने नेताओं (विधायकों और सांसदों) की बैठक की जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
सीएम नीतीश कुमार के राज्यपाल से समय मांगे जाने के बाद बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आई है कि हमारे मंत्री नहीं देंगे इस्तीफा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले इस पर पहल करें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं इस बैठक में कांग्रेस और वाम दलों के विधायक भी शामिल हैं कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने तो नए सीएम के नाम का दावा तक कर दिया है उन्होंने कहा नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे.
1- बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषिमंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, रेणु देवी और मंत्री नितिन नवीन पहुंच चुके हैं।
2-मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास 7 सर्कुलर रोड से 1 अणे मार्ग पर जेडीयू के विधायकों और सांसदों के साथ यहीं बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, एमएलसी कुमुद वर्मा सहित सांसद और विधायक मौजूद रहे।
3- वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के विधायक और कांग्रेस के विधायकों ने बैठक की और महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन देने की तैयारी कर ली है।
4-नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से साढ़े 12 बजे से 1 बजे बीच मिलने का समय मांगा है।
5-बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक एक साथ सीएम हाउस जाएंगे जहां सबकी एक साथ बैठक होगी।
6-बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के पास 77, जेडीयू के पास 45, राष्ट्रीय जनता दल ने 79 सीटें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि जीतन राम मांझी हम को 4 सीटें मिली थी।
7-राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस, सीपीआई एमएल और हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा पार्टियों का समर्थन नीतीश कुमार के साथ है।
8- बीजेपी के कोटे के मंत्रियों ने इस्तीफा देने से किया इनकार। इस समय नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में बीजेपी के कोटे 16 मंत्री हैं।
9- बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के घर पर बिहार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है।
10-इस चुनाव में JDU की कम सीटें होने के बावजूद BJP ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था और प्रदेश की कामान उनको सौंपी थी।

Related posts

Leave a Comment