गोमो। 11 फरवरी 2025 को श्याम डीह में लड़कियों के मदरसा दारूल उलूम हजरत ए फातमा में बनाम सिरत ए फातमा कांफ्रेंस जलसा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें दारूल उलूम की तालिबाओं ने दीन की बातें नात व तकरीर से लोगों का दिल जीत लिया। और अपने वतन हिंदुस्तान में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी गई। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मदरसा के संचालक मौलाना गुलाम दस्तगीर कादरी, मौ. जलाल साहेब, मौ. कमाल साहेब, सदर मोहम्मद इसराइल साहेब, मोहम्मद जमशेद साहेब, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
