लालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज स्थानीय करमटोली चैक स्थित होटल सेफरान के सभागार में प्रख्ंाड अध्यक्ष प्रवीण टोप्पो के अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे उपस्थित थे।
मिलन समारोह में रांची शहर के अनुसूचित जनजाति समुदाय (आदिवासी) के अगुवा, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रोहतास मुंडा उर्फ संजू मुंडा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में विचार-धारा से प्रभावित होकर अपना योगदान दिया।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश और प्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर खड़ा है, जहां हमारे भविष्य का फैसला होने वाला है। मौजूदा सरकार के जुमलेबाजी एवं कोरे आश्वासनों से भ्रमित होकर लोग आज तक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 2019 का आम चुनाव हर लिहाज से महत्वपूर्ण है और ऐसे में रोहताश मुंडा जैसे युवा कर्मठ चेहरे का कांग्रेस पार्टी में अपना योगदान देना इस बात का परिचायक है कि आम जनता अब भाजपा के कोरे आश्वासनों के झांसे में नहीं आने वाली हैं। पूरे देश में अराजकता का माहौल बन चुका है, विशेषकर झारखंड अनुसूचित जनजाति बाहुल क्षेत्र के लोगों को उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित करने का जो कुत्सित प्रयास भाजपा शासन के द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में यहां के तमाम नौजवानों को एकत्रित होना पड़ेगा।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मौजूदा भाजपा शासन के दौरान गरीब जनता के गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग सिर्फ अपने सरकार के चेहरे को चमकाने अथवा अपने चंद उ़द्योगपति साथियों को उपकृत करने के लिए किया जाता रहा है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने मीनिमम इनकम गारंटी योजना का ऐलान कर यह बता दिया है कि कंाग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों के बारे में सोचती है।
महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने रोहतास मुंडा का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ नवजवानों का पार्टी में योगदान देना यह बताता है कि लालपुर कंाग्रेस कमिटी लगातार मजबूती की ओर अग्रसर हो रही है।
मिलन समारोह का संचालन जयसिंह लुखंड ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखण्ड महासचिव सुनिल दास ने किया। कांग्रेस मिलन समारोह में मुख्य रूप से सुनिल दास, कृष्णा मुण्डा, अनिल लकड़ा, मनीष हेम्ब्रम, सुरेश लकड़ा, प्रिंस टोप्पो, अनुप बारला, जय तिर्की, बन्धन टोप्पो, निषू तिर्की, राहुल, अमर लकड़ा, बंटी रजक, सत्यम खलखो, अजय वर्मा, सौरभ सिंह, अकाश, अंशु कुमार, प्रशांत टोप्पो, प्रताप टोप्पो, सुशांत टोप्पो, अरूण टोप्पो, मोन्टी मुण्डा, प्रदीप कुमार, विजय मुण्डा, रोबिन, उज्जवल, शुभम कच्छप, अरबिन्द लकड़ा, गोविन्द कुमार, मनीष, अंशु, सोहन, अरविन्द, अजय मुण्डा, शिवजीत खलखो, अश्वानी, प्रशांत, सुमित नाग, रमन कुमार वर्मा, हर्ष खान, परवेज, जुबेर, गौतम सिन्हा, अरूण कुमार वर्मा, संतोष मुण्डा, विजय टोप्पो आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे।