गोमो। 20 अक्टूबर को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के नेता , कार्यकर्ता और आमजनमानस ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र से एक स्वर में एनडीए फोल्डर से दीपनारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया जाय। इस दौरान टुंडी विधानसभा प्रभारी सहदेव सिंह ने कहा गांव -ग्राम, मजदूर- किसान, छात्र- नौजवान के चहते, हर हमेशा जनता के बीच रहने वाले जनता की हर एक समस्या को मुखर होकर हर हमेशा समाधान के लिए तत्पर रहने वाले ऐसे संघर्षील नेता जो लगातार 15 वर्षों से टुंडी जैसे बंजर भूमि को सीचने का काम किया है टुंडी के लाल दीप नारायण सिंह ही एक मात्र नेता है जो टुंडी से जेएमएम के प्रत्याशी को हरा सकता है । जदयू के जिला महासचिव दीपक महतो ने कहा कि दीप नारायण सिंह एक ऐसे नेता है जिनको सिर्फ एनडीए के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि विभिन्न दलों के कार्यकर्ता भी चाहते हैं क्योंकि दीप नारायण सिंह टुंडी के स्थानीय और लगातार 15 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जनता के बीच जनता के हर सुख दुख में खड़े रहते हैं सभी वर्ग जाति धर्म के लोग दीपनारायण सिंह को चाहते है अगर टुंडी विधानसभा क्षेत्र से दीप नारायण सिंह को एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया तो पूरे 81 विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले नेता होंगे हमलोग एनडीए के विभिन्न नेताओं से मांग करते है कि एनडीए फोल्डर में टुंडी विधानसभा जदयू के नेता दीप नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने का काम करें अगर राज्य में एनडीए की सरकार चाहते हैं तो विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से लड़ना होगा और टुंडी में अगर एनडीए से कोई जीत सकता है तो वह एक सिर्फ दीप नारायण सिंह ही है। इस दौरान नुनूलाल साव , तारा बाबू , प्रदीप सिंह , उषा देवी , सीता देवी , लक्ष्मी देवी , सोनाली देवी , विनोद सिंह , महेंद्र दास , सपन दुबे , इम्तियाज खान आदि सैकड़ो महिला , पुरुष उपस्थित थे।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...