वाशिंग मशीन मरम्मत के नाम पर 1.24 लाख की ठगी

गणेश झा

पाकुड़ में वाशिंग मशीन मरम्मति को लेकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के तीन अलग-अलग बैंक खाता से 1.24 लाख ठग लिए।ठगी नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार के रहने वाले प्रवीण कुमार जैन के साथ शनिवार को हुई है। इसे लेकर पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर साइबर ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

दिए आवेदन में प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि वह वाशिंग मशीन की मरम्मति को लेकर लोयेड कंपनी को ठीक कराने को ले गुगल के माध्यम से कस्टमर केयर में 804577566 में शिकायत करने के लिए संपर्क किया। परंतु इस कॉल को काट दिया गया।

एक नये नंबर 8975109250 से शनिवार को चार से पांच बजे के बीच कॉल आया था।उसके बाद शिकायत करने के लिए 10 रुपया ऑनलाइन भुगतान करने को कहा एवं एक एप्प लोड करने की बात कही गई। जिसका लिंक भेजा एवं मुझसे लिंक पर क्लिक करने को कहा।

जिसके बाद साइबर अपराधियों ने तीन एकांटर नम्बर से बारी-बारी 1.24 लाख रुपया निकाल लिया।आवेदन के आधार पर पुलिस कांड संख्या 74/23 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इधर पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है।आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related posts

Leave a Comment