सड़क हादसे में महिला गंभीर , किया गया रेफ़र
पालोजोरी :- थाना क्षेत्र के बदियामोड़ स्थित धरमपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। वहीं बताया जाता है की महिला चिंता देवी पति गुनी नापित उम्र करीब 45 वर्ष जो सारठ थाना क्षेत्र के हेठडीह के रहने वाले बताये जा रहें हैं। जो की चिंता देवी अपने घर से कुछ दिन पूर्व पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मायके आई हुई थी। इसी क्रम में वह शुक्रवार को एक भाड़े के ऑटो पे सवार होकर अपने नीज घर की और आ रहे थे। इसी बीच बदियामोड़ से निचे घरमपुर के पास ऑटो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गए। वहीं ऑटो चालक सुमन यादव का कहना है की रोडब्रेकर के कारण गाड़ी उछल जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया। जबकि ऑटो चालक सारठ थाना क्षेत्र के ही बाभनगामा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीं ऑटो नंबर जेएच 21एल 9013 जिससे उक्त महिला चिंता देवी जो गंभीर रूप से घटना स्थल पर बैसूध अवस्था में घायल पड़े हुए देखने को मिलें। जबकि उन्हें आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल चिंता देवी को इलाज को लेकर पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें तत्कालीन इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफ़र कर दिया गया। वहीं डॉ स्मिता पुष्पांजलि ने कहा की महिला के सिर पर काफ़ी गहरी चोट लगने से मरीज़ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जिसको लेकर उन्होंने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफ़र कर दिया गया है।