देवघर-सुबह सुबह बमबाजी में लक्ष्मी यादव की मौत,जमीन विवाद में हत्या की आशंका, अज्ञात अपराधियों ने 2 बम मार कर की है हत्या, एसडीपीओ पवन कुमार दल बल के साथ पहुँच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं, नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा का मामला,मृतक आपराधिक चरित्र का थामीतू की पत्नि मीरा देवी ने बताया कि कुल 7 जन थे 5 जन रोड मे खरे थे, और दो बाइक में 2/2 जन सवार थे, एक आपाची एक पल्सर की बाइक से आए थे ,से आए और 2 बम मारा और एक गोली चलाया गया, बाइक में जो लोग थे उनकी पहचान नहीं हो पाई है, पर रोड मे जो थे उनकी पहचान किया गया है एक का नाम विष्णु यादव, राजेश यादव, करू यादव, बताया जा रहा है, उनसे पूछा गया की किस वजह से मारा गया तो उन्होने बताया कि आपसी रंजन के वजह से मारा गया है, ये जमीन का मामला था, और लक्ष्मी यादव भी पेशेवर मुजरिम था, हाल में ही जेल से निकल कर आया था, और अपनी दुकान में सुबह को 6 बजे सीक्रेट पीने गया था, उसी समय हमला किया गया था, अभी पवन कुमार छानबीन कर रहे है,
देवघर-सुबह सुबह बमबाजी में लक्ष्मी यादव की मौत,जमीन विवाद में हत्या की आशंका
