राजमहल । राधानगर थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव में लॉटरी का टिकट बेचते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया। उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने दिया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी राधानगर राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की हरिराम ढोला गांव में एक व्यक्ति पॉकेट में लॉटरी लेकर मोबाइल से किसी से बात कर रहा है।
वहीं थाना प्रभारी के द्वारा उक्त बातों की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया। वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर हरे राम टोला पहुंचा तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति छिपने लगा वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त गांव के मनीष कुमार पिता नकुल रजक को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति की जब तलाशी लिया गया तो उसके पॉकेट से लॉटरी टिकट का बंडल बरामद किया गया। साथ ही उक्त व्यक्ति से सख्ती से पूछे जाने पर उसके निशानदेही पर सहयोगी कुंदन कुमार पिता सुरक साहा, के स्टोर रूम से लगभग 15 लाख रुपए अनुमानित की अवैध लॉटरी बरामद की गई है। वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी राधानगर राकेश कुमार के बयान पर लॉटरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नकुल रजक को स्वास्थ्य जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
उनके सहयोगी कुंदन कुमार एवं दो अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जो बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा। मौके पर थाना प्रभारी राधानगर, राकेश कुमार, एसआई रत्नेश्वर सिंह, आदि अन्य उपस्थित थे।——————————————————————————–