सड़क दुर्धटना में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,पहुंची पुलिस
रामगढ़, रामजी साह
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतूडिया-ए पंचायत अंतर्गत भतूड़ीया गाँव मे रविवार शाम एक अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारने की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार नोनीहाट बाजार से दीपावली की खरीदारी कर अपने घर भातुडिया जा रहा था। जाने के क्रम में बासुकीनाथ मोड़ के आगे पैदल जा रहे व्यक्ति को पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया उनके सर में काफी गहरी चोट लगी, काफी खून बहने लगे,घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को फुलों झानो मेडिकल कॉलेज हास्पिटल दुमका ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही वाहन टक्कर मारते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहा । घायल की पहचान रविंद्र माझी जो भतुडिया निवासी बताया जा रहा है। मृतक रविंद्र मांझी का शव जैसे ही गांव पहुंचा, गांव में शोक की लहर दौड़ गई | आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को भतूड़ीया गाँव के समीप पूरी तरह जाम कर दिया। जाम करते ही दोनों तरफ गाड़ियों लंबी लंबी कतारें लग गई | मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह एवं रामगढ़ थाना थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को तुड़वाया। एव रामगढ़ थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में ₹10000 नगद मृतक के परिवारों को दिया।साथ ही सरकारी लाभ दिलाया का आश्वासन दिया। लगभग 2 घंटे के मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया |