आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।बड़कागाँव/केरेडारी:- पतराखुर्द निवासी नकुल राणा पिता त्रिवेणी राणा की दिन शुक्रवार को थ्रिवेणी सैनिक कंपनी के वाहन द्वारा गिराए जा रहे ओबी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई| प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के ऊपर ओबी डंप कर दिया गया, जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई| प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंपनी के ही कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल पहुंचा कर खुद फरार हो गए| घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री श्री योगेंद्र साव आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने मृतक नकुल राणा के शव का दर्शन किए तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया| वहीं कंपनी के वाहन द्वारा चपेट में आने से युवक की मौत पर योगेंद्र साव ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है, कंपनी प्रबंधन मृतक के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपए मुआवजा व परिजन को नौकरी प्रदान करें| वहीं पूर्व मंत्री ने अस्पताल परिसर से ही सदर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना देते हुए तुरंत पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस व्यवस्था कराते हुए मृतक के शव को निवास स्थान पहुंचाने को कहा|
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...