गोमो। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र अंतर्गत मुराईडीह कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्य के दौरान गिरिडीह निवासी कम्पनी कर्मी घनश्याम सिंह (26) का दुर्घटना में मृत्यु हो गई, सूचना पाकर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोस॔ के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह बरोरा थाना पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया, और हर प्रकार से मदद करने की बात कही। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।
डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्य के दौरान दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत।
