रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़: शुक्रवार को सुबह पाकुड़ आमरापाड़ा मुख्य सड़क स्थित सिलकुट्टी मोड़ पर कोयला लदा हाइवा जिसका की नंबर WB 65E, 3111 अनियंत्रित होकर पलट गया,हाइवा पलटने से गाड़ी के अंदर ड्राइवर सहित कुल 7 व्यक्ति सवार थे,जिसमे एक व्यक्ति रबीकुल शेख,उम्र 24 जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र भल्लवपुर का रहने वाला है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रबीकुल शेख किसी दूसरे गाड़ी का खलासी था गाड़ी छोड़ इस गाड़ी में बैठ कर पाकुड़ अपने घर को आ रहा था,गाड़ी के दुर्घटना और व्यक्ति की मौत के बाद गाड़ी के चालक,सहायक और सभी व्यक्ति जो मौजूद थे सभी फरार हो गए,मृतक की खबर उसके परिजन को लगने के बाद आनन फानन परिजन एवं आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और हो हंगामा करने लगे और बाद में परिजन और ग्रामीणों की सहायता से सड़क के बीच कई बाइक लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया। वही परिजनों ने बताया की घटना सुबह की है।खबर की जानकारी हिरणपुर थाना को दी गई है, सूचना प्राप्त होने के बाद तीन घंटे बीत जाने के बाद हिरणपुर थाना से ए एस आई शौकत अली खान दलबल के साथ लगभग दोपहर दो बजे पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया, वही गाड़ी मालिक का नाम अनिल तेबीरीवाल बताया जा रहा है जो मारवाड़ी धर्मशाला के आस पास का रहने वाला है को भी सूचित किया गया है, लेकिन हाइवा मालिक के न पहुंचने से व कोई पहल न करने पर मृतक के परिजन काफी नाराज दिखे और कड़ी प्रतिक्रिया दी,इस मामले पर हिरणपुर थाना प्रभारी के निर्देश मामला दर्ज कर लिया गया है,पुलिस के द्वारा चालक संबंधित पूछे जाने पर पता चला की घटना घटित के बाद से ही चालक फरार है,और इधर परिजन उचित मुआवजा को लेकर सड़क जाम किए हुए थे जिसे पुलिस के द्वारा परिजन को समझा बुझा उचित मुआवजा दिलवाने को लेकर आश्वासन दिया गया,जिसे परिजन के द्वारा मान लिया गया और सड़क जाम को हटा लिया गया।