सरकारी कोयला खदान ओपेनकास्ट में संचालित अवैध खंता में दम घुटने से एक की मौत

गिरिडीह,प्रतिनिधि।

गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र के ओपनकास्ट में पहाड़ों के बीच अवैध कोयला खंता में कोयला चोरी करने घूसे प्रकाश पासवान की मौत हो गई। मृतक प्रकाश मुफ्फसिल थाना इलाके के महुआतांड़ गांव का रहने वाला था।

जबकि सरकार के इस सरकारी कोयला खदान के पहाड़ों के बीच बना यह खंता महेशलुंडी के किसी पप्पू मंडल नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश पासवान के खंता में हुए मौत की बात उसके भाई राजू पासवान ने किया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस सरकारी कोयला खदान में जिस स्थान पर पप्पू मंडल का बताया जा रहा है .

तो यह भी बात सामने आई है कि ओपेनकास्ट खदान के पिछले दो साल से बंद होने का फायदा पप्पू मंडल उठा रहा था और पिछले कई महीने से इसी स्थान में अवैध खंता चला रहा था। ओपनकास्ट खदान इलाके के कोयला माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment