गिरिडीह । जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ-पचंबा पथ कुसैया में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गई है। वही दो अन्य किशोर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सूचना है कि बाइक पर सवार दो को मामूली चोटें आई। वो सड़क पर गिरे अपने साथियों को उठाना और इलाज कराना छोड़ बाइक लेकर चल दिए। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर पांच लोग सवार थे। सवार युवक बिजोडीह से जमुआ की ओर आ रहे थे इसी बीच जमुआ की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई और जमुआ से आ रहे मोटरसाइकिल वाले मौके पर ही फरार हो गया। वहीं घायलों का इलाज जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में चल रहा है। हादसे में जमुआ थाना क्षेत्र के बिजोडीह निवासी कारू हाजरा के 15 वर्षीय पुत्र पंचम कुमार की मौत हो गई है। वही उसी गांव के सुरेश हाजरा के पुत्र ललन कुमार और अरुण हाजरा के पुत्र डब्लू कुमार को भी चोटें आई है लेकिन चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति ख़तरे से बाहर है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
