तेंनवा नाला नदी में डूबने से एक बच्ची की हुई मौत, 3 बच्चियों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचाय

 संवाददाता

राजमहल: थाना क्षेत्र के टेकबथान गांव में करमा पूजा के करम डाल विसर्जन करने के दौरान तेंनवा नाला नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के  टेकबथान गांव की 9 वर्षीय प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी 12 वर्ष, सोनाक्षी कुमारी 10 वर्ष एवं चांदनी कुमारी 9 वर्ष चारों बच्ची रविवार की सुबह 5 बजे गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर डेढ़गामा टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुवा नाला नदी में करमा पूजा समाप्ति के बाद करम डाल विसर्जन करने के लिए गई हुई थी। जहां विसर्जन करने के दौरान चारों बच्ची डूबने लगी उधर बगल में मछली मार रहे डेढ़गामा गांव निवासी संजय मंडल ने देखा कि कुछ बच्चियां डूब रहीं हैं जहां संजय मंडल ने अकेले ही तेंनुवा नाला नदी में छलांग मार कर जैसे तैसे एक एक कर तीन बच्ची को बाहर निकाला। वही तीनों बच्ची घबराई व सहमी हुई थी। जहां लगभग 10 मिनट के बाद मुकेश यादव की 11 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी ने कहा कि मेरी छोटी बहन प्रियंका कुमारी नदी में रह गई है। यह कहते हुए तीनों बच्ची चिल्लाते हुए रोने लगी और कहने लगी मेरी बहन डूबी हुई है कोई उनको बचाओ। इतने में ही परिजनों के साथ दोनों गांव के सैकड़ो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जहां दोनों गांव के ग्रामीण व परिजन प्रकाश मंडल, सनोज यादव, अशोक यादव, शिव कुमार, सुदर्शन यादव, मुन्ना यादव, हरेराम यादव सहित अन्य लोगों ने मछली मारने वाले जाल व अन्य सामग्रियों से खोजबीन करना शुरू किया जहां लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद 8 बजे नदी में डूबी बच्ची को बाहर निकाला गया। उधर बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया जहां जांच करने के बाद डॉ. उदय कुमार टुडू ने बच्ची प्रियंका कुमारी को मृत घोषित कर दिया। इस बीच राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि नदी में डूबने से बच्ची की मौत हुई है जहां शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही थी। उधर इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment