साहेबगंज । जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र के आजादनगर कबाडी दुकान के पीछे मुहल्ला में रंजीत कुमार मंडल 25 वर्ष के उपर राजू पासवान, संजय उरॉव सहित तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।
जिसके खिलाफ घायल रंजीत कुमार मंडल की मां महामाया देवी के फर्दब्यान के आधार पर जिरवाबाडी पुलिस ने थाना में कांड सं. 92/23, के तहत दिनांक 24 अप्रैल 2023 को धारा 147, 148, 149, 307, 326, 384 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे ने किया। वहीं छापेमारी दल द्वारा एक आरोपी को देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। उन्होंने बताया कि विशेष छापेमारी दल द्वारा पेशेवर एवं तकनीकी तौर पर अनुसंधान करते हुए शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुजय दास, पिता महादेव रविदास, ग्राम छोटा लोहडा निवासी को छापेमारी कर रंगे हाथ एक देशी लोडेड कट्टा एवं चार चक्र गोली के साथ गिरफतार किया।
जिसके बाद पुछताछ के क्रम में उन्होंने गोली बारी की घटना में अपने सहयोगियों के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सकरीगली स्थित छोटू पासवान के घर से एक देशी राईफल एवं 13 चक्र गोली भी पुलिस ने बरामद किया।
साथ ही कहा कि इससे पहले भी सुजय दास का अपराधिक इतिहास रहा है। मौके पर एसडीपीओ के अलावे सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश आदि पुलिस बल शामिल थे.