फुलवार में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ जल यात्रा में शामिल हुए दीप नारायण सिंह।

गोमो। फुलवार कतरास में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ जल यात्रा का आयोजन यज्ञाचार्य श्री धनंजय पांडेय के नेतृत्व में किया गया। जल यात्रा फुलवार यज्ञ मंडप से प्रारंभ हुआ जो गोपालपुर, श्यामडीह मोड़, टंडा, मिश्रा टोला, कतरास उपर मोड़, भगत सिंह चौक, दुर्गा टॉकीज मोड़ होते हुए लिलोरी स्थान कतरी नदी के तट पर पहुंचा। तत्पश्चात कतरी नदी में विधि – विधान के साथ पूजा – अर्चना करने के बाद कलश में जल भरकर सभी भक्तगण पुनः यज्ञ स्थल फुलवार के लिए रवाना हुए। जिसमें जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। जल यात्रा में बंगाल एवं झारखंड के भव्य झांकी के साथ हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे – बच्चियां शामिल हुए। जल यात्रा में साथ चल रहे विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान जगह-जगह ठंडा पानी और शरबत की व्यवस्था ग्रामीणों ने की। गोपालपुर मंदिर सेवा समिति द्वारा भरत राउत के नेतृत्व में ठंडा पानी, शरबत और चॉकलेट की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि गांव में यज्ञ का आयोजन होने से वातावरण शुद्ध होता है और लोगों के अंदर धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। यज्ञ के आयोजन से लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस अवसर पर मुख्य यजमान तुलसी कुमार पाण्डेय ,यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, यज्ञ समिति के सचिव संतोष सिंह, यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष गणेश महतो, नंद गोपाल सिंह, मंटू सिंह, भवानी सिंह, रमेश रजक, रोहित गोप, रतन दास, उप मुखिया रामानंद सिंह, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह, नंदलाल मुर्मू, तुलसी चौधरी, बैजनाथ सिंह, बसंत पांडे, विनोद गोप,दिलीप सिंह, विद्याधर राय, भागवत पांडे, अजय पांडे,चंद्रिका सिंह, विकास रवानी, वकील सिंह, जीतू रजवार, डंपी मंडल,जनार्दन सिंह, सरजू मंडल, संतोष साव, तारकेश्वर सिंह, रमेश रजवार,घनश्याम ठाकुर, गौतम पांडे, करण पांडे,उमेश ठाकुर, भागीरथ ठाकुर, विद्याधर राय,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, त्रिवेणी ठाकुर, कृष्णा केसरी, प्रदीप मोदी, नवीन कुमार नवीन,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment