जमुआ में नामांकन के आखरी दिन मुखिया के लिए 50 एवं वार्ड सदस्य के लिए190 लोगों ने नामजदगी के पर्चे किये दाखिल

On the last day of nomination in Jamua, 50 people filed nomination papers for headman and 190 for ward member.
गिरिडीह । जमुआ प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पर्चे भरने की तारीख समाप्त हो गई है आखरी दिन शनिवार को 50 अभ्यर्थियों ने मुखिया के लिए नामांकन के पर्चे जमा किये जिनमे 18 पुरुष एवं 32 महिलाएं हैं।सभी 42 पंचायतों में कुल वार्डों की संख्या 544 है जिसके बनिस्पत 1133 लोगों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए 42 पंचायतों में मुखिया के लिए 385नामांकन हुए
इस बाबत रिटर्निंग अफसर सी ओ द्वारिका बैठा ने कहा कि जमुआ में शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन के पर्चे भरे गए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को ज्यादा परेशानी न हो इसका भरपूर ख्याल रखा गया । हरला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी विनीता देवी ने कहा कि बिजली , पानी , शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि और रोजगार हमारी मुख्य प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो पंचायती राज व्यवस्था मुखिया के क्रिया कलाप को ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगी। सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि हरला पंचायत मुखिया प्रत्याशी विनीता देवी को जनता ने साथ दिया तो सबसे पहले प्राथमिकता गरीबों एवं निसहाय को आवास , वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि आवंटित कराने का कार्य करेंगे , हरला पंचायत में सभी तरह की सुविधा से अवगत कराएंगे , जनता ने मौका दिया तो पंचायत का चवमुखी विकास करूँगा ।

Related posts

Leave a Comment