गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पत्रकार पुत्र सुजल भारती को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट – यूजी में सफलता मिलने पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई दिया। विदित हो कि बाघमारा के पत्रकार शंकर प्रसाद साव का छोटा पुत्र सुजल भारती को नीट – यूजी में 720 में 626 अंक मिले। ऑल इंडिया में सुजल भारती ने 99.2301564 पसेंटाइल के साथ 15617 रैक ( श्रेणी रैंक 6424) हासिल किया है। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि सुजल भारती ने निट यूजी में पहली बार में ही सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जदयू पार्टी इनके उज्जवल भविष्य का कामना करती है। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू जिला महासचिव इंदल सिंह, मुकेश सोनार, रवि कांत पांडे, सागर चौहान,हरीशचंद्र यादव, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि ने बधाई दी।
निट यूजी में सफलता मिलने पर दीप नारायण सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
