सुस्मित तिवारी
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर-सिमलोंग एनएच 333 धमनी मोड़ के समीप शनिवार को सड़क पार कर रही बृद्ध महिला तेज रफ्तार बालू लदा ट्रेक्टर के चपेट में आने से महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला को पुलिस द्वारा उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा घायल को सदर अस्पताल सोनाजोडी ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी के चौधरी टोला निवासी स्वर्गीय शंकर दत्ता की पत्नी लतिका देवी अपनी पुत्री के ससुराल हिरणपुर से वापस लौट रही थी. धमनी मोड़ के समीप बस से उतार कर सड़क पार करने के क्रम में सिमलोंग की ओर से तेजगति से आ रहे बालू लदे ट्रेक्टर की चपेट में आ गयी. ट्रेक्टर काफी तेज गति से महिला को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गई. घटना में महिला का पैर दो टुकड़ा हो गया. जो करीब आधे घण्टे तक सड़क किनारे तड़पती रही.
ततपश्चात ग्रामीणों की सूचना पर एएसआई अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया गया. एम्बुलेंस से इलाज के लिए सोनाजोडी सदर अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते मे ही दम तोड़ दी. ओपी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. दुर्घटग्रस्त ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक ट्रेक्टर छोड़ फरार है. मामले की जांच किया जा रहा है.