अब जनवितरण दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक कांटा ईपोस मशीन से कनेक्ट कर ग्राहकों को राशन देंगे।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के एमओ अजीत सिंह के द्वारा शनिवार को चितरपुर के जनवितरण दुकानदार राजकुमार आजाद के यहां जाकर इलेक्ट्रॉनिक कांटा ई पोस मशीन से कनेक्ट कर कई ग्राहकों को राशन देकर ट्रेनिंग दिया गया। मशीन के बारे में जानकारी देते हुए एमओ अजीत सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटा को ईपोस मशीन से जोड़कर अब खाद्यान्न का वितरण करना है। इसमें खास बात यह है कि कार्डधारी को 25 kg वजन देना है तब 25 kg खाद्यान्न कांटा पर चढ़ाने पर ही ई पोस से पर्ची निकलेगा। अब सभी जनवितरण दुकानदार इस कांटा से ईपोस मशीन से जोड़कर वितरण करेंगे। जिन दुकानदारों को दिक्कत है तो अविलंब एमओ को सूचना देंगे।

Related posts

Leave a Comment