गोड्डा में अब अपराध करने से पूर्व ही अपराधी हो जा रहा है गिरफ्तार

साजन मिश्रा

गोड्डा 

गोड्डा जिला में जब से नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अनिमेष नैथानी ने पदभार संभाले हैं तभी से अपराध एवं अपराधियों की सामत आ गयी है। गोड्डा पुलिस अधीक्षक किसी भी सूरत में जिले में कोई आपराधिक गतिविधियों को पनपने नहीं देने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं और उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके निचले पदाधिकारी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसका नतीजा ये है कि अपराधी कोई भी अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही सलाखों के पीछे चले जा रहे हैं। ताजा मामला में गोड्डा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर पाने में सफलता हासिल किया है जिसमें एक गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र से एक युवक को देशी कट्टा के साथ पकड़ा है। देशी कट्टा के साथ पकड़ाया युवक बसंतराय थाना क्षेत्र के बिशम्भरचक निवासी रामविलास पासवान का पुत्र नीतीश पासवान है, जिसे बसंतराय थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के समीप ग्रामीणों ने देशी कट्टा के साथ पकड़ते हुए स्थानीय बसंतराय थाना को सूचित किया, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बसंतराय प्रशासन ने उक्त युवक को अपने साथ थाना लाते हुए पूछताछ शुरू कर दिया। वहीं प्रशासन ने उक्त युवक के पास से देशी कट्टा समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें हथियार के साथ उसका फ़ोटो मिला। प्रशासन को पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने बताया कि वो अपना दबदबा बनाए रखने एवं रंगदारी मांगने के लिए इस कट्टे का उपयोग किया करता था। वहीं इस संबंध में बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप ने उक्त युवक के विरुद्ध बसंतराय थाना कांड दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। छापेमारी दल में बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप,पुलिस अवर निरीक्षक विजय शर्मा सहित बसंतराय थाना के रिजर्व गार्ड मौजूद रहे जबकि दूसरा मामला गोड्डा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छुरीया बाबा के पास की है,जहां पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर ककना गांव निवासी स्वर्गीय जयकांत सिंह के पुत्र शक्ति सिंह को देशी पिस्टल के साथ गिरफतार किया गया। इस बाबत सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि उक्त युवक के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन कर छुरिया बाबा के समीप से उक्त युवक को मोटरसाइकिल संख्या JH-17F 5901 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे अपराध व छिनतई करने मानसिकता बनाया हुआ था। वहीं छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा,पुलिस अवर निरीक्षक योगेश कुमार यादव,राजेश रंजन,रिजर्व गार्ड पंचानन्द कर्मकार व विक्रम कुमार दास शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment