बिहार के सरकारी कर्मचारियों के डीए में की गई वृद्धि और दारोगा नियुक्ति मसले पर हाईकोर्ट के फैसले की खबर को सभी अखबरों ने पहले पन्ने पर जगह देते हुए सुर्खियां बनाई हैं.
कैबिनेट के फैसले- महंगाई भत्ता बढ़ाकर 12 प्रतिशत, राज्यकर्मियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा, जनवरी से ही लागू. भास्कर ने इस खबर के अलावा भारत बंद की खबर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. भास्कर ने दारोगा भर्ती परीक्षा पर लगी रोक को हटाने की खबर को भी प्रमुखता से छापा है और लिखा है, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच का फैसला पलटा, दारोगा भर्ती से रोक हटी.
कैबिनेट द्वारा पद सृजन को दी गई गई मंजूरी को लीड बनाते हुए लिखा है राज्य में 10 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द. प्रभात खबर ने दारोगा बहाली प्रकिया से हटी रोक को शीर्षक 1717 दारोगाओं की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ से छापा है. भारत बंद के दौरान राज्य में हुए प्रदर्शन को भी प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
कैबिनेट की बैठक को लीड बनाते हुए लिखा है. सूबे में 9 हजार पदों पर होगी बहाली, दारोगा नियुक्ति प्रक्रिया पर से हटी रोक को हिन्दुस्तान ने राज्य में 1717 दारोगा की बहाली का रास्ता साफ शीर्षक से छापा है. इन दो खबरों के अलावा हिन्दुस्तान ने भारत बंद के खबर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.