गिरिडीह,प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के रगांमाटी गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक साथ नौ मवेशियों की मौत हो गई। घटना के वक्त ग्रामीण मवेशियों को बांस के पेड़ के पास से चराने ले गए थे। इसी दौरान आसमानी बिजली कड़की और उसके चपेट में आने से नौ मवेशियों की मौत हो गई। गुरुवार को यह दर्दनाक हादसा दोपहर के करीब हुआ। हालांकि मौसम साफ था, और कड़ी धूप के बीच भीषण गर्मी का प्रकोप भी छाया हुआ था, लेकिन अचानक कुछ पलों में ही मौसम ने करवट लिया और बिजली कड़कना शुरु हो गया। जिसके चपेट में नो मवेशी आएं और नौ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीण मवेशियों को चराने ले गए थे। इसी दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक साथ दूधारु मवेशियों की मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Related posts
-
गिरिडीह पुलिस: अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गिरिडीह में 1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद: बिहार भेजने की थी तैयारी, घर से बरामद हुआ... -
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी में भारी मात्रा में शराब व जावा महुआ बरामद
गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के भरकट्ठा थाना क्षेत्र के बराय गाँव में छापामारी की गई। छापामारी में अवैध... -
पुलिस का छापा: घने जंगल में ड्रोन के मदद से अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी की गई..
गिरिडीह,प्रतिनिधि। मंगलवार को गिरिडीह थाना लोकायनयनपुर ओपी थानसिंहडीह के अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में...