लेदा टांड़ में उत्थान मेडिकल्स का उद्घाटन किया गया। 

लेदा टांड़ में उत्थान मेडिकल्स का उद्घाटन किया गया।

 

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लेदाटांड मोड़ में बुधवार को उत्थान मेडिकल्स का उद्घाटन हुआ। जिसका शुभारंभ जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और राजद नेता रोहित यादव ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने उत्थान संस्थान के सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि तोपचांची के लेदाटांड जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में उत्थान संस्थान द्वारा मेडिक्ल खोलना क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है। इससे आस पास के लोगों को काफी लाभ होगी।

इस दौरान उत्थान मेडिकल के संतोष कुमार ने बताया कि यह मेडिकल गरीब संस्था के द्वारा खोला गया है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को धनबाद बोकारो आदि जगहों पर जाकर इलाज कराने में बहुत दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों को हो रही इस परेशानी को देखते हुए यहां मेडिकल खोला गया है। आगे चलकर यहां हॉस्पिटल का रूप दिया जाएगा। यहां सभी रोगों का इलाज होगा। हमलोग अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स को यहां लायेंगे। और कम पैसे में लोगों का इलाज करेंगे। यह सुविधा सभी लोगों के लिए है। सेवा ही हम लोगों का खास उद्देश है।

मौके पर जदयू नेता दीप नारायण सिंह, राजद नेता रोहित यादव, डॉक्टर नवीन कुमार नवीन, प्रवीण कुमार, गुलशन खातुन, प्रशांत कुमार, जगदीश कुमार, रुखसाना परवीन, राजीव सिंह, रवि शर्मा, प्रिंस गुप्ता, अरुण कुमार, लखींद्र केवट, महेंद्र दास, फैजी मिर्जा, मोहम्मद जाकिर हुसैन, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment