चालक गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत से भेजा जेल
प्रतिनिधि रामगढ़
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ऐ पंचायत के रामगढ़ मौड के पास हंसडीहा पुलिस ने गुप्त सुचना पर सरसडंगाल से भागलपुर की और जा रहै एक स्टोन चीप्स से लोड ट्रक संख्या जेएच,18 बी/1506 को जब पुलिस ने रोक कर ट्रक की तालासी लिए तो पुलिस को लगभग ₹7,00000 सात लाख रुपये का अवैध शराब मिला।जिसमें अंग्रेजों शराब इंपिरियल ब्लू बड़ी बोतल 1230 पीस, इंपिरियल छोटी बोतल 192 पीस,हेयवर्डस 5000 की 2880 पीस,आफिसर चोवाइस 1440 समेत लगभग सात लाख रुपये का अवैध शराब के साथ ट्रक पर लोड 10टन स्टोन चीप्स समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया।वहीं चालक फुचो कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया। ट्रक चालक बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया सुंदर गांव का रहने वाला बताया जाता है। वहीं पुलिस ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर शिवजी प्रसाद सिंह के बयान पर हंसडीहा थाना कांड संख्या 58/2024 धारा 272/273/284/414/34 भादवी एंव 47 ऐ,52/55 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं इस मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार स्टोन से लोड ट्रक पर लगभग ₹7,00000 लाख रुपये के अबैध शराब को जप्त किया गया है। पुलिस के इस कार्यवाही से अबैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।