हजारीबाग : 12 अप्रैल : स्थानीय कनहरी पहाड़ के समीप अवस्थित वनपाल सह वनरक्षी प्रशिक्षण विद्यालय में एनसीसी का दो दिवसीय ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा शुरू हो गया। एनसीसी हजारीबाग मुख्यालय के आफिसिएटिंग ग्रुप कमांडर सह एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के कमांडिंग ऑफिसर सेना मेडल कर्नल नरेश कुमार भगासरा की देखरेख में संपन्न हो गया। इस परीक्षा में एनसीसी कैडेट्स ने लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा के दौरान हजारीबाग ग्रुप के ऑफसिएटिंग ग्रुप कमांडर सेना मेडल कर्नल नरेश कुमार भगासरा एवं एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के एडम ऑफिसर कर्नल विक्रम कश्यप कि काफी सक्रियता देखी गई। इसके साथ ही परीक्षा में पूरी टीम वर्क ने अपनी सक्रियता दिखाई। इस कैंप में 22 बटालियन हजारीबाग, 45 बटालियन कोडरमा, 36 बटालियन धनबाद,5 गर्ल्स धनबाद,4 गर्ल्स दुमका के छह सौ सतरह एनसीसी कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दिए। लिखित परीक्षा के पश्चात् एनसीसी का प्रायोगिक परीक्षा भी संपन्न हो गया। इस परीक्षा के दौरान 5 गर्ल्स बटालियन धनबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रामानुज सिंह, 4 गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल रणधीर सिंह, 45 बटालियन कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष जैन, 36 बटालियन धनबाद के कमांडिंग ऑफिसर हर्ष सेठी उपस्थित थे।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...