बांका कटोरिया थाना क्षेत्र के कलौथर जंगल में पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ मारा गया। उसके पास से एक कार्रबाइन भी बरामद हुई है। मृतक नक्सली पर जमुई जिले के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल जमुई में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है। मृत नक्सली की पहचान कटोरिया थाना अंतर्गत बूढ़ी घाट निवासी मटरू टुड्डू के 35 वर्षीय पुत्र रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ के रुप में हुई है। मृतक के पास से एक कार्रबाइन भी बरामद हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा कटोरिया सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।
एनकाउंटर में मारे गए एक लाख का इनामी नक्सली
