कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमोडीह काली स्थान के पास मंगलवार की रात एक 23 वर्षीय नव विवाहिता नंदनी देवी की फांसी पर लटकाने से संदेहास्पति स्थिति में मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के श्रीपाथर गांव के शनिचर दास ने अपनी पुत्री नंदिनी देवी की शादी वर्ष 2023 में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमोडीह गांव में नंदकिशोर दास के पुत्र विनय दास के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ कराया गया था। वहीं मृतका को कोई संतान नहीं है। मृतका के मामा जितेंद्र दास ग्राम बजरतार ने बताया कि मृतक के पति मजदूरी करते थे एवं माइक्रो फाइनेंस समूह से लगभग डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया गया था। समूह द्वारा कर्ज देने का दबाव परिवार के ऊपर था। इसी कारण लगता है कि उसके पति ने छत के पंखे के हुक में फांसी लगाकर नंदनी देवी की हत्या कर दी गई होगी। ऐसा मृतका के मामा द्वारा संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं। वह घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की रात्रि थाना अध्यक्ष बबलू कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारीयों के साथ घटनास्थल थाना क्षेत्र के डोमोडीह गांव पहुंचे एवं पुलिस ने फांसी के फंदे से लटकी नव विवाहिता नंदनी देवी का शव नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया गया तथा पुलिस ने बुधवार को मृतका के शव को सदर अस्पताल बांका पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वहीं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। घटना में शामिल दोषी लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। घटना को लेकर मृतका की माता उषा देवी, पिता शनिचर दास सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।