News Agency : पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधते, इसे हटाने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सिद्धू ने कहा कि ये सरकार काम करने के मामले में बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई है। कुछ अमीर लोगों की बात ना की जाए तो सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, इस पार्टी ने देश को तीन मोदी दिए वहीं कांग्रेस ने देश को पांच गांधी दिए। तीन मोदी देने वाली इस सरकार को सिक्सर मारकर बाहर कर देना चाहिए।
महाराष्ट्र की दक्षिणी मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के समर्थन में निकाली गई रैली में बोलते हुए सिद्धू ने कहा, कांग्रेस और भाजपा की क्या तुलना हो सकती है। कांग्रेस ने देश को पांच ‘गांधी’ दिए हैं।, जबकि भाजपा और इस सरकार ने देश को तीन ‘मोदी’ दिए हैं। ये हैं- नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी के नाम लिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने केवल कुछ अमीर लोगों को फायदा पहुंचाया और देश के आम लोगों को एक सिक्सर से बाहर कर दिया। समय आ गया हैं कि एक छक्का मारा जाए और इन लोगों को भी सरकार से बाहर कर दिया जाए। सिद्धू ने कहा, मोदी गरीब नागरिकों के पीएम नही हैं। वो देश के गरीबों और किसानों के बीच कभी नहीं गए, क्योंकि अंबानी और अदानियों के लिए चौकिदारी से ही समय नहीं मिला।
नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले पांच सालों में केवल आठ लाख नौकरिया पैदा सके। नवजोत सिंह सिद्धू मौजूदा लोकसभा चुनाव कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। हालांकि वो कई बार अपने बयानों के लिए विवाद में भी फंस चुके हैं। चुनाव आयोग ने उनके एक बयान को लेकर twenty two अप्रैल को उनके प्रचार करने पर seventy two घंटे के लिए पाबंदी भी लगाई थी। बिहार में एक चुनावी रैली में सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने को लेकर आयोग ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया था।