कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हुए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दुनिया कहां जा रही है, चीन समुंदर के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है, अमेरिका मंगल ग्रह पर जाकर जीवन खोज रहा है, रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हो वो भी चोर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू छत्तीसगढ़ के सरायपाली, डोंगरगांव, मुंगेली और बिलाईगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। सिद्धू ने कहा कि मुझे किसी ने पूछा था कि भाजपा की सरकार गिरने वाली हैं तो मैंने कहा और कितनी गिरेगी। उन्होंने कहा कि दूध को भट्टी पर रखो तो दूध का उबलना निश्चित है। ऐसे ही जनता में आक्रोश आ जाए तो सरकार का उलटना निश्चित है। क्योंकि यह सरकार पूरी तरह से झूठ के बुनियाद पर टिकी है।
सिद्धू ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की ओर से बड़े बड़े वादे किए गए। बॉस की तरह ऊंचे लंबे वादे हैं तो अंदर से खोखला। सिद्धू ने कहा कि चुनाव प्रचार में वास्तविक मुद्दों से भटकाया और भ्रमित किया जा रहा है। मोदी जी की सेना कहकर चुनाव लड़ा जा रहा है। लेकिन अब झूठ का पर्दाफाश होगा, अब लोगों की सरकार होगी। क्योंकि जनता का दरबार ही मुख्य है। सिद्धू ने कहा कि यहां दो आदमियों की सरकार हो गई है। इनकी पार्टी प्राइवेट लिमिटेड हो गई है।
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। राहुला गांधी ने गरुवार को कहा है कि भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्हें अहंकार था कि वो अजेय हैं। राहुल ने कहा कि पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। चुनाव परिणामों के बाद उनकी अजेयता पूरी तरह से नजर आएगा।