नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर किया पलटवार

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर किया पलटवार

News Agency : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद लगातार कांग्रेस के भीतर द्वंद जारी है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया। इस बीच पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एक बार फिर से सिद्धू ने अपने उपर हो रहे हमले का तल्ख जवाब दिया है। दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव में हार के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है, जिसपर सिद्धू ने पलटवार किया है।सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में हार की सामूहिक जिम्मेदारी लेने की बजाए, सिर्फ मेरे विभाग को लेकर बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि कुल 50 विभाग हैं, लेकिन किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की गई और सिर्फ मेरे विभाग को लेकर बयान दिया गया, आखिर क्यों, इसका जवाब मैं नहीं दे सकता हूं। लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं है कि मैं भी वही करुंगा। मैंने पहले भी कुछ नहीं कहा था, अब भी कुछ नहीं कहूंगा। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि वह जो चाहे फैसला ले सकते हैं मैं उसका पालन करूंगा।बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं, जिनमें 9 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। वहीं, 17 राज्यों में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हार के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था। कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि सिद्धू का पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाना भारतीयों विशेषकर सैनिकों को बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सिद्धू को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग भी कर दी है।दरअसल ये सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर को पंजाब की अमृतसर सीट से कांग्रेस का टिकट नहीं दिया गया। नवजौत कौर ने आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इशारे पर उनका टिकट काटा गया है। इस मामले में विवाद बढ़ा तो नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया भी सामने आई और उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी झूठ नहीं बोलेंगी। इस बयान को लेकर लोकसभा चुनावों के नतीजों से ठीक पहले सीएम अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू शायद सीएम बनना चाहते हैं और उनकी जगह लेना चाहते हैं, इसलिए वे कुछ भी कहते हैं।

Related posts

Leave a Comment