संवाददाता-अंगद कुमार सिंह
चान्हो। थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा के निकट 30 मई को एक पिकअप वैन से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के लूटे गए 220 पेटी सरसों तेल के मामले का खुलासा गुरुवार को चान्हो पुलिस ने कर लिया है। इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसने इस कांड का उद्वेदन किया। पुलिस की छापेमारी टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त चतरा जिले के 24 वर्षीय मोहम्मद शहंशाह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। पूछताछ के क्रम में उसने अपने साथी मोहम्मद मजहर उर्फ राजा, अमन अंसारी उर्फ सोनू और मोहम्मद वसीम के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। साथ ही इन लोगों ने अपने दो अन्य साथियों मोहम्मद अंजर और मोहम्मद तालिब का भी इस घटना में हाथ होने की बात पुलिस को बताई थी। गिरफ्तार मो शहंशाह की निशानदेही पर लूटे गए पिकअप वैन को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है। छापेमारी टीम में चान्हो के थाना प्रभारी अजीम अंसारी, एअसआई संजय कुमार सिंह शामिल थे।