New Agency : मुंगेर के एके-47 मामले का तार झारखंड के हजारीबाग से जुड़ गया है. इस सिलसिले में एनआईए की टीम हजारीबाग के गिद्दी थाना इलाके में छापेमारी की है. मोनाजिर हसन नामक शख्स के घर पर छापा मारा गया है. फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर एनआईए की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.
AK-47 बरामदगी मामले में मुंगेर पुलिस ने 6 माह के अंदर 14 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. 29 अगस्त 2018 को मुंगेर के जमालपुर में तीन एके-47 राइफल और भारी मात्रा में पार्ट्स की बरामदगी की गई थी.