मुखिया संजय सिंह के प्रयास से सड़क के बीच पड़ रहे बिजली पोल को किनारे कर दिया गया।

mukhiya sanjay singh started his inning with a bang

मुखिया संजय सिंह के प्रयास से सड़क के बीच पड़ रहे बिजली पोल को किनारे कर दिया गया।

गोमो।
तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो उत्तर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह और बिजली विभाग के प्रयास से सड़क के बीच पड़ रहे बिजली के पोल को सड़क के किनारे दूसरी जगह पर कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रेल नगरी गोमो में इस समय रेलवे मेन रोड का पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ी बनने के कारण बिजली का पोल सड़क पर आ रही थी। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। कल इसकी जानकारी उत्तर पंचायत के मुखिया संजय सिंह ( मुन्ना ) के द्वारा विद्युत विभाग गोमो के सहायक अभियंता संतोष कुमार मंडल को दी गई थी। विभाग और मुखिया के प्रयास से रविवार को बिजली के पोल को दूसरे स्थान पर किनारे कर दिया गया है। साथ ही एक और जर्जर पोल को बदल दिया गया है। मुखिया के प्रयास से सड़क के किनारे एक चापानल को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह के द्वारा की गई इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।
nazru

Related posts

Leave a Comment