बेगूसराय में जमीन विवाद, देवघर में हत्या

बेगूसराय में जमीन विवाद, देवघर में हत्या

 

श्मशान के अंदर कंबल में लपेटा मिला शव

 

देवघर आदिवासी एक्सप्रेस रामा कान्त मालवीय:-शनिवार को सुबह देवघर के शिवगंगा के नजदीक श्मशान(मुक्तिधाम) के भीतर चबूतरे पर मिले शव के मामले की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. मृतक बिहार के बेगूसराय स्थित मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव का रहने वाला है,जिसका नाम मुकेश सिंह उर्फ़ गुड्डू बताया जा रहा है.मृतक को दो गोली मारी गई है,एक गोली सिर में जबकि, दूसरी गोली पीठ में लगी है. मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया है.इससे पहले भी मृतक के भाई की घर पर ही गोली मारकर हत्या की गई थी.

*बेगूसराय से अक्सर देवघर आता था मृतक*

श्मशान में गोली लगे अज्ञात शव मिलने की सुचना पर तुरंत हरकत में आए नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान शव के बगल में रखे मोबाइल फोन पर लगातार आ रहे कॉल को ज़ब पुलिस ने रिसिव कर मृतक के बारे में पूछताछ की तो, शव की पहचान हुई और मृतक के घरवालों को घटना की जानकारी देते हुए देवघर बुलाया गया.

*खेती की जमीन को लेकर गांव था पुराना विवाद*

घटना की सुचना पाकर देवघर पहुंचे मृतक के भाई ने बतलाया की, वह लोग बेगूसराय के रामदीरी गांव के रहने वाले हैँ जहां, खेती की जमीन को लेकर गांव के ही लोग से पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी दुश्मनी को लेकर साल 2011 में मृतक के एक और भाई की घर पर ही गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने शशि सिंह और इसके भतीजे कन्हैया सिंह समेत अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

*हत्या कर शव गायब करने की थी साज़िश-मृतक के परिजन*

मृतक के भाई की माने तो, हत्यारों ने मुकेश उर्फ़ गुड्डू की हत्या देवघर शव को गायब करने के मकसद से की गई. इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं जिले के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Related posts

Leave a Comment