हर समय हर पल आपके परिवार की तरह मदद हेतु खड़ा है झामुमो, विजय हांसदा।
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:जेएमएम के दिग्गज नेता राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं जिला झामुमो की पूरी टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर गांव पहुंचे, गांव का दौरा करने के बाद राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीण को समझाया कम गया भड़काया जायदा गया है, सांसद ने कहा कि पाकुड़ गोपीनाथपुर में घटी घटना के बाद सीएम लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है,जेएमएम और कांग्रेस जो हमारी गठबंधन सरकार में हम सब एक साथ है काफी दुख हुआ यह सुन कर की बंगाल के उप्रद्रवियों ने झारखंड बंगाल सीमा गोपीनाथपुर के एक ग्रामीण के घर को आग के हवाले कर दिया इससे पूरे गोपीनाथपुर गांव में भय का माहौल देखा जा रहा है, गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है सरकार और प्रशासन पूरी तरह गांव वाले के साथ है, में आश्वासन देता हूं गठबंधन हर पल हर समय एक परिवार की तरह है और हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और जो कुछ नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी जल्द से जल्द की जाएगी।
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस बल की तारीफ करते हुए कहा कि जिस मुस्तेदी से पुलिस ने मोर्चा संभाला है हर स्थिती गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है, गांव में कैंप लगा स्थिति को अपने नियंत्रण में रखी हुई है पुलिस जो काबिले तारीफ है, मुफस्सिल थाना प्रभारी अपने परिवार की तरह इस गांव में डटे हुए है खुद दिन रात कमान संभाले हुए हैं।
यह थाना प्रभारी का कुशल नेतृत्व ही है जिनके बदौलत बड़ी घटना को टाला गया। सांसद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा परिस्थिति के विपरित काम करती है इनका काम बिगड़ना होता है संभालना तो यह लोग जानते ही नहीं। सांसद ने कहा की ग्रामीणों को राशन पानी को लेकर कहीं कोई दिक्कत नही होगी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को बकरीद त्योहार के अवसर पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। घटना के अगले दिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल सीमा से सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने गोपीनाथपुर गांव में बम और गोली से हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा। बुधवार को पाकुड़ व बंगाल की पुलिस प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया गया था। मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव एवं जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।