संवाददाता द्वारा
राँची :आज श्री श्री विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर, एनटीपीसी कोयला खनन ने कोयला खनन मुख्यालय, रांची में आयोजित एक समारोह में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) किया है। इस एमओए के साथ, सिपेट झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्यों में स्थित एनटीपीसी की कोयला खनन परियोजनाओं के परियोजना प्रभावित परिवारों/स्थानीय ग्रामीणों के युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करेगा। श्री। प्रवीण बछव, संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, रांची और श्री. केएस मूर्ति, जीएम (एचआर), सीएमएचक्यू ने श्री पार्थ मजूमदार, लाल (कोयला खनन) की उपस्थिति में इस एमओए पर हस्ताक्षर किए हैं।
कौशल विकास कार्यक्रम निम्नलिखित 2 शाखाओं में होगा, जिसमें प्रत्येक बैच में 40 छात्र होंगे, और यह 6 महीने की अवधि का होगा: *1) मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग*, *2) मशीन ऑपरेटर – इंजेक्शन मोल्डिंग*।
कोयला खनन मुख्यालय की इस पहल से कोयला खनन परियोजना प्रभावित आबादी के कुल 80 उम्मीदवार लाभान्वित होंगे।