News Agency : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है। मोदी के नाम पर बीजेपी जीत का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की लोकप्रियता जतना के बीच घट गई है।
सीवोटर-आईएएनएस पोल ट्रैकर सर्वे के मुतबाकि, प्रधानमंत्री पद के लिए सीधी टक्कर में आंध्र प्रदेश, पंजाब, केरल और तमिलनाडु के ज्यादातर मतदाता राहुल गांधी को वोट देंगे। nineteen अप्रैल को किए गए एक सर्वेक्षण में मतदाताओं से पूछा गया था कि अगर उन्हें सीधे भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए तो वे राहुल और मोदी में से किसे चुनेंगे।
राज्य स्तर पर अलग-अलग आंकड़े दर्शाते हैं कि केरल में sixty four.96 प्रतिशत मतदाता राहुल को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं जबकि सिर्फ twenty three.97 प्रतिशत ने मोदी का समर्थन किया। राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब अच्छी नहीं रही है।
वहीं तमिलनाडु में किए गए सर्वे के मुताबिक, 60.91 प्रतिशत लोगों ने राहुल को पसंद किया और सिर्फ twenty six.93 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बनाया। पंजाब में thirty seven.04 प्रतिशत ने राहुल को और thirty six.05 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बताया।
जहां राष्ट्रीय स्तर पर eleven,192 लोगों से सवाल पूछा गया, वहीं राज्य स्तर पर आंध्र प्रदेश में 451 लोगों से, केरल में 701 लोगों से, तमिलनाडु में 533 लोगों से और पंजाब में 502 लोगों से सवाल पूछा गया। मोदी आंध्र प्रदेश में राहुल से eleven.00 प्रतिशत से, केरल में forty.99 प्रतिशत से, तमिलनाडु में thirty three.93 प्रतिशत से और पंजाब में zero.99 प्रतिशत से पीछे हैं।