झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी मोदी बच नहीं पाएंगे

Modi will not be able to save the clouds of lies and blacks

News Agency : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छठे चरण के मतदान के बाद एक बार फिर से भाजपा पर तंज कसा है, अखिलेश ने पूर्वांचल का धन्यवाद देते हुए Tweet किया है कि छठे चरण के मतदान के बाद झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को जनता के रडार से नहीं बचा पा रही हैं, पूर्वांचल धन्यवाद। अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा का जाना तय है, अपने ट्वीट से पहले मिर्जापुर की एक जनसभा में भी अखिलेश यादव ने जमकर मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला था, उन्होंने कहा इनकी सरकार अहंकार से भर गई है और यह बात जनता समझ चुकी है। मालूम हो कि इससे पहले अखिलेश यादव ने टाइम पत्रिका वाले मसले पर भी कहा था कि दुनिया भी अब यह कहने लगी है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। यादव ने टाइम पत्रिका की कवर स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा, “आज दुनिया ने यह कहना शुरू कर दिया है कि भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, दुनिया की सबसे बड़ी पत्रिका ने लिखा है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने समाज को विभाजित किया है, भाजपा के लोग ‘अच्‍छे दिन’ के बारे में बात कर रहे थे, जो नहीं आया, भाजपा की नींव झूठ और नफरत पर आधारित है और गठबंधन इसे हिला देगा।”सपा के टीपू भईया ने कहा था कि वो हमें महामिलावटी और शराब कहते हैं लेकिन वो खुद कितने गिर गए हैं, इसका अंदाजा उन्हें है ही नहीं, इस बार के चुनाव में भाजपा अपने गढ़ों में भी खाता नहीं खोल पाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछली सरकारों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस बारे में बात कर रहे हैं, वह जानना चाहते थे कि अगर सत्ताधारी पार्टी बर्खास्त जवान से डरती है तो सरकार आतंकवाद से कैसे निपट सकती है। उन्होंने कहा कि 6 चरणों के मतदान में भाजपा की गिनती बिगड़ी चुकी है और इसी कारण अब वो विकास पर बात नहीं करते और न ही किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं इसलिए पीएम अपने भाषण में कुछ भी कह रहे हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं। वह जो भी कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं, उनकी भाषा बदल चुकी है, वह सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के ही नेता हैं, अखिलेश ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि अब वह केंद्र में सरकार नहीं बनाने वाली है, ऐसे में वह आईटी, सीबीआई और ईडी की मदद ले रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment