मोदी नहीं, देश को चाहिए राहुल जैसा पीएम: तेजस्वी

Modi should not, country should like Rahul PM: bright

News Agency : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां शुक्रवार को कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो शोषितों और गरीबों की बात करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को ‘चौकीदार’ बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को अमीरों की चौकीदारी करने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है, हमें राहुल गांधी जैसी पीएम चाहिए जो गरीबों की बात करता हो।

तेजस्वी ने कहा कि अगर पीएम मोदी चौकीदार हैं तो बिहार की जनता थानेदार है और ये थानेदार आपको छोड़ेंगे नहीं। राहुल के भाषण से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं और मैन्युफैक्चरर, होलसेलर और रिटेलर भी खुद हैं। अगर मोदीजी चौकीदार हैं, तो बिहार की जनता ‘थानेदार’ है और ये थानेदार आपको छोड़ेगे नहीं।

तेजस्वी ने 2014 के ‘हर-हर मोदी और घर-घर मोदी’ के नारे को याद कराते हुए कहा, ‘हम लोग उस वक्त भी कहते थे कि ‘ये बड़बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी’ हैं, और आज यह बात सही साबित हुई।’ उन्होंने कहा, ‘आज विरोधी केवल मोदी की बात करते हैं, जबकि महागठबंधन मोदी की बात नहीं, मुद्दों की बात करता है। हम देश, समाज, नौजवान, भाईचारे और रोजगार की बात करते हैं।’ तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी शराबबंदी को लेकर निशाना साधा।

उन्होंने नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ बताते हुए कहा, ‘पलटू चाचा के बारे में क्या बोला जाए। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे चाचा ने ठगा नहीं। बचपन में मूवी देखी थी ‘चाची 420’ और अब देख रहे हैं ‘चाचा 420’। शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कानून सिर्फ कागजों पर है, और शराब की आज ‘होम डिलिवरी’ हो रही है। तेजस्वी यादव के भाषण के बाद मंच पर संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के समस्तीपुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार का अपमान कर रही है, उन्हें चोट पहुंचा रही है, उसे बिहार की जनता कभी भूलेगी नहीं। राहुल ने कहा कि 2019 में बिहार की जनता इसका जवाब देगी और बखूबी देगी।

समस्तीपुर में महागठबंधन की संयुक्त रैली में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही यह दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे। राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने fifteen लाख का वादा किया था, लेकिन एक रुपये नहीं मिले। उन्होंने two करोड़ रोजगार का वादा किया लेकिन आज देश में बेरोजगारी सबसे अधिक है। पर, आप विश्वास कीजिए, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम अपने न्याय योजना से जादू कर देंगे। हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने सीधे vi हजार रुपये हम भेजेंगे। साल के seventy two हजार रुपये आपके खाते में हम जरूर डाल देंगे।

Related posts

Leave a Comment