मोदी जी देश में मन की बात नहीं,जन की बात करें – ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह

मोदी जी देश में मन की बात नहीं,जन की बात करें – ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह गोमो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी जी को देश में मन की बात नहीं जन की बात करनी चाहिए,मोदी जी के मन की बात एपिसोड का उत्सव मना कर भाजपा ने इमोशनल कार्ड का उपयोग कर अपनी विफलताओं को छुपाने एवं लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है, आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लोगों से किए गए वादे का उल्लेख किया जाना चाहिए जिसे उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया है, मोदी सरकार ने लोगों को 15 लाख देने की वादा,कालाधन लाने का विश्वास एवं लाखों बेरोजगारों को रोजगार देने का जो आश्वासन दिया था वह सिर्फ और सिर्फ जुमला साबित हुआ है, मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,देश में महंगाई,बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है, वर्तमान परिस्थिति में देश में मध्यमवर्ग,बेरोजगार, युवा,महिलाएं,किसान त्रस्त एवं परेशान हैं,मोदी सरकार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर विफल रही है, इसके बावजूद देश की ज्वलंत मुद्दों एवं चुनौतियों से भागकर मोदी सरकार लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है,मोदी सरकार के कार्यों एवं कार्यप्रणाली से देश की जनता हतोत्साहित एवं आक्रोशित हैं,देश की मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से तानाशाही पूर्ण चरित्र का परिचय देते हुए केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पर ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स का उपयोग कर तानाशाह सरकार चलाने का काम कर रही है, सरकारी तंत्रों का भय दिखाकर लोकतंत्र की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है, मोदी सरकार को देश की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने के बजाए लापरवाह वह मूकदर्शक बनी हुई है देश की समस्याओं से मोदी सरकार को कोई सरोकार नहीं सिर्फ उनका मकसद अपना साम्राज्य कायम रहे आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश हित में अनगिनत योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों के जीवन और जीविका से जोड़ते हुए उल्लेखनीय कार्य किए हैं,आज मोदी सरकार को नेहरू जी इंदिरा जी एवं राजीव गांधी के द्वारा देश हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों से प्रेरणा लेने की दरकार है, मोदी सरकार को मन की बात करने के बजाए जन की बात करते हुए देश की ज्वलंत समस्याओं को निराकरण करने की दरकार है।

Related posts

Leave a Comment