लोकपाल ने कुरुवाकिता में पांच बरसों से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का किया औचक निरीक्षण
बिचोलिए में हड़कंप
प्रतिनिधि रामगढ़
रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर पंचायत के कुरुवाकिता गांव में मनरेगा तथा बालविकास परियोजना रामगढ़ के संयुक्त मद 6,50 लाख की राशि से बनने वाला आंगनबाड़ी केंद्र भवन में बिचौलिया द्वारा लाखो रुपए निकासी के बाद मात्र सात फीट दिवाल खड़ा कर लाखों रुपए निकासी कर लिया गया हे वही लाखों रुपए के निकासी के बाद भी विगत 05 बरसों से आंगनबाड़ी केंद्र अधुरा छोड़ दिया गया था।इस खबर को बिरसा टाईम्स रांची में 22 जून को प्रमुखता से छपने पर प्रशासन रेस हो गया।वही सोमवार को मनरेगा लोकपाल पूनम झा कुरुवाकिता पहुंचकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा बीडीओ को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को जल्द कार्य पुर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अधुरे आंगनवाड़ी केन्द्र भवन कार्य पुरा नही करने पर बिचोलिए के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।वहीं मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण से अधुरे काम कर ज्यादा राशि निकालने वाले बिचौलिए कै बीच हड़कंप मच गया हे।