पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मनरेगा लेखपाल ने किया निरीक्षण

संबंधियों सहित कई को दी हिदायत

संवाददाता

मोहनपुर: प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत मंगलवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने  बंका व बीचगढ़ा पंचायत के बलजोरा गांव में बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच किया। जांच के दौरान संवेदक को प्राक्कलन को ध्यान में रखकर कार्य करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के मुताबिक विभागीय कार्यालय को सूचना मिली थी कि बंका व बीचगढ़ा में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली कार्य से पहले भुगतान कर दी गई थी। मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने बताएं कि सभी योजनाओं को नियमानुसार कार्य किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने मजदूरों के जॉब कार्ड को भी देखा। आगे उन्होंने रोजगार सेवक सहित मनरेगा कर्मी को हिदायत देते हुए कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित सभी योजना का सफल क्रियान्वयन करने की पूरी जिम्मेदारी रोजगार सेवक की है। रोजगार सेवक अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करें उन्होंने रोजगार सेवकों से कहा कि किसी भी कीमत पर मनरेगा कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। कानून का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार मुहैया करना है। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मनरेगा में गड़बड़ी मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment