फुरुका गांव के प्रवासी मजदूर युवक का मुंबई में हुई मौत

संवाददाता: इचाक 

 प्रखंड के फुरुका गांव का मजदूर युवक सागर ऊर्फ शंकर मेहता (30 वर्ष) पिता चंदर मेहता की मौत 31 मई की रात (मुंबई) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के तपोली में हो गई. मृतक वहां पटरा सेट्रिंग मजदूर का काम करता था. परिजनों ने बताया कि उसकी तबियत 31 मई की शाम खराब हो जाने के वजह से काम से लौटने के बाद सो गया. करीब नौ बजे जब साथ में काम कर रहे अन्य मजदूर ने उठाया तो नही जगा इसके बाद सागर को आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजनों के सहयोग से शव को पैतृक गांव फुरुका लाया जा रहा है. 

इधर मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी कंचन देवी, पुत्री स्वाति (10 वर्ष),पुत्र अंश (18 माह) माता रजिया देवी , पिता समेत सभी परिवार के सद्स्यों का रो रोकर बुरा हाल है.

मृतक सागर तीन भाइयों में से छोटा था. प्रवासी मजदूर की मौत पर मुखिया मीना देवी पंचायत समिति सदस्य कमली देवी समेत गांव के लोगों ने गहरा शोक जताया है. साथ ही उचित मुआवजा दिलाने की मांग उपायुक्त हजारीबाग से की है.

Related posts

Leave a Comment