75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त ने की बैठक, स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

कोविड-19 प्रोटोकॉल का किया जायेगा अक्षरशः पालन

स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से अपराह्न 1 बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचालन बंद करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिया गया

उप विकास आयुक्त ने प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, खेलकूद कार्यक्रम को लेकर कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा – निर्देश प्राप्त होगा। उसका अनुपालन किया जाएगा।

पाकुड़: 75 वें. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करते हुए मनाया जाएगा। इस पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस हेतु आज दिनांक 28 जुलाई, 2022 को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोविड- 19 संक्रमण का खतरा टला नहीं है। कोविड को देखते हुए बदले हुए स्वरूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सेनीटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे हर घर झंडा लहराएगा जाएगा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि हर घर पर तिरंगा लहराएगा। उपायुक्त ने घरों मे तिरंगा लगाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं से अपील किया है कि इस गर्व के क्षण को अपने दिल मे बैठा लें।

पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग – अलग जिम्मेवारी

मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में साफ सफाई कार्य, रंग–रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, बैठने की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए सम्बन्धित पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया।

10 अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास

बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 अगस्त पूर्वाह्न 07.00 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जिला पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून शामिल होगा। वहीं 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/ मेधावी छात्रों/ खेल/ सांस्कृतिक/ कला/अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान को निर्देश दिया गया, कहा कि टीम के पास पर्याप्त संख्या में मास्क हो, ताकि अगर किसी का मास्क छूट गया या टूट गया तो उसे उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर का साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद पाकुड़ को जरूरी निर्देश दिया गया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमुनि हेंब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक भगत, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी श्रीमती क्रांति रेशमी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अंजू देवी, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, पाकुड़ बीडीओ मो० सफिक आलम, मुख्यालय डीएसपी श्री बैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, सभी जिला परिषद सदस्य, ए. गांगुली, रणवीर सिंह, सुरेश अग्रवाल, राजीव पांडे, रतन सिंह, ललित कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, विश्वनाथ पंडित, मिथिलेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment